ट्रंप का दावा: गर्भावस्था में टायलनॉल से हो सकता है ऑटिज़्म, विशेषज्ञों ने बताया बेबुनियाद
ट्रंप का दावा: गर्भावस्था में टायलनॉल से हो सकता है ऑटिज़्म, विशेषज्ञों ने बताया बेबुनियाद

ट्रंप का दावा: गर्भावस्था में टायलनॉल से हो सकता है ऑटिज़्म, विशेषज्ञों ने बताया बेबुनियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि गर्भावस्था के दौरान टायलनॉल (जिसका वैज्ञानिक नाम एसिटामिनोफेन है) दवा का सेवन करने से बच्चों में ऑटिज्म की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस दावे का अब तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
यह घोषणा ट्रंप प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर और उनके समर्थकों की पहल पर सरकार के स्वास्थ्य विभागों में कई कटौती की गई हैं। साथ ही, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) में टीके की नीति को लेकर अंदरूनी मतभेद पैदा हो गए हैं। कैनेडी द्वारा चुनी गई टीकाकरण समिति ने हाल ही में कोविड-19 और अन्य बीमारियों के लिए टीके से जुड़े दिशानिर्देशों में बदलाव किया है।
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर वर्षों से यह दावा करते आए हैं कि टीका ऑटिज्म बढ़ने का कारण हो सकता है। हालांकि, यह विचार वैज्ञानिक तौर पर कई बार खारिज किया जा चुका है। सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में हर 31 में से एक बच्चा ऑटिज्म से प्रभावित है। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का मानना है कि इस ऑटिज्म के मामलों में बढ़ोतरी का कारण जागरूकता और इसकी नई परिभाषा है। ऑटिज्म एक मस्तिष्क से जुड़ा विकार है। इसका मतलब है कि यह बीमारी बच्चे को सोचने, समझने, बोलने, व्यवहार करने और दूसरों से जुड़ने के तरीके को प्रभावित करती है।