Latest

खड़े ऑटो मे ट्रक ने मारी टककर दो घायल

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र क़े बस स्टेण्ड चौकी अंतर्गत ग्राम केलवारा खुर्द मे आज सुबह खड़ी ऑटो मे मे एलएंटी कम्पनी क़े ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी क़े अनुसार ऑटो मे सवार आदित्य साहू व अभिषेक साहू दोनों भाई कटनी शहर तरफ आ रहे थे ओर सबारी क़े लिए ऑटो रोड किनारे खड़ा हुआ था तभी पीछे से आये ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया ओर दो घायल हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही बस स्टेण्ड चौकी पुलिस मोके पर पहुंची घायलों क़ो जिला अस्पताल इलाज क़े लिए भेज दिया गया

Back to top button