FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

Truck Drivers Protest हिट एंड रन को लेकर नए कानून अभी लागू नहीं होगा, हड़ताल समाप्त

नई दिल्ली। Truck Drivers Protest जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। हिट एंड रन को लेकर नए कानून अभी लागू नहीं होगा. अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.

एआईएमटीसी की कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने कहा, “हमने ट्रक ड्राइवर्स की चिंताओं से सरकार को अवगत करा दिया है. यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे. हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने वाहनों पर वापस जाएं और बिना किसी डर के गाड़ी चलाना शुरू करें.”

wp 17042164689758102228157848245377

 

Back to top button