बाहरी लोगों से परेशान होकर ग्राम वासियों ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग
कटनी/बड़वारा। अलग-अलग गांव से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि आसामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम में भोले=भाले ग्रामवासियों को रेत कंपनी के खिलाफ जनता को गुमराह करते हैं। ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर कंपनी के खिलाफ ज्ञापन दिलवाते है। जिससे परेशान होकर ग्रामवासियों ने गत दिवस बड़वारा पहुंचकर बड़वारा थाना प्रभारी एवं बड़वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमें उनकी नाराजगी थी कि कंपनी द्वारा हमारे सुख-दुख, रोजगार,धार्मिक कार्य, शादियों में सहयोग करना, ग्राम वासियों के लिए फ्री रेत देना, स्कूलों में किताबें देना, गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाना एवं आनेको काम रेत कंपनी द्वारा कराए गए। मगर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम वासियों को पैसे का लालच एवं बहला फुसलाकर उनका गलत इस्तेमाल किया गया। उसी के विषय में आज बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह एवं बड़वारा थाना प्रभारी किशोर द्विवेदी को अलग-अलग गांव से आए दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।