katniLatestमध्यप्रदेश

DPS में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

DPS में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

कटनी। आज गणतंत्र दिवस पर DPS कटनी में देश का 75 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक उत्तम चंद जैन सपत्नीक श्रीमती प्रभा जैन शाखा निर्देशक अनुराग जैन प्रबंध निदेशिका श्रीमती जूही जैन, सह निर्देशक अनुजे जैन, श्रीमती विभा जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया ।

तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक उत्तम चंद जैन के द्वारा ध्वज फहराया गया तथा वहीं पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी राष्ट्रगान का गायन कर देश की आन-बान-शान तिरंगे को सलामी दी।

कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय परिवार दवारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय को कार्ड एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत की धुन पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसने वहाँ उपस्थित सभी जन का मन मोह लिया। किसी छात्र ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।

Back to top button