Latestमध्यप्रदेश

कटनी जिले में आन,बान और शान के साथ लहराया तिरंगा, मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कटनी जिले में आन,बान और शान के साथ लहराया तिरंगा, मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

...

कटनी। देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 26जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, हर्षाेल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत स्वरूप में समारोहपूर्वक मनाया गया और पूरी आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया । गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों ,संस्थाओं तथा विद्यालयों, पंचायतों और नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया।

            जिला मुख्यालय कटनी पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर अवि प्रसाद ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।

            पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी कटनी में आयोजित समारोह में कलेक्टर अवि प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये।

            इस दौरान मुख्य समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरविंदर सिंह राठौर , विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, के.डी.ए. अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय सहित नगर निगम के पार्षदगण भी मौजूद रहे।

     समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। वहीं शौर्यादल की टीम ने भी मार्चपास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके साथ ही परेड में सबसे आगे परेड कमांडर के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल की टुकडी थी। उसके बाद क्रमशः जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान कदमताल करते हुये आगे बढ़ रहे थे। मार्चपास्ट में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स के साथ ही स्काउट्स एण्ड गाइड्स की जूनियर एवं सीनियर विंग सहित 20 से अधिक प्लाटून परेड में शामिल हुई।

इसे भी पढ़ें-  एस पी कटनी द्वारा अभी रात्रि में स्वयं जाकर श्रद्धालुओं से मिले, और भोजन, पानी वितरित किया गया

            समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला प्रशासन की ओर से अमर शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एंव उनके आश्रितों को शॉल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में स्केल के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राउंड पर एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। वहीं शौर्यादल की टीम ने भी मार्चपास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके साथ ही परेड में सबसे आगे परेड कमांडर के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल की टुकडी थी। उसके बाद क्रमशः जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान कदमताल करते हुये आगे बढ़ रहे थे। मार्चपास्ट में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स के साथ ही स्काउट्स एण्ड गाइड्स की जूनियर एवं सीनियर विंग सहित 20 से अधिक प्लाटून परेड में शामिल हुई।

 

            समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला प्रशासन की ओर से अमर शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एंव उनके आश्रितों को शॉल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में स्केल के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राउंड पर एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।

पुरस्कारों का हुआ वितरण

            गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार विशेष सशस्त्र बल 18वीं बटालियन, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरुष,  को प्रदान किया गया। ग्रुप बी में परेड का प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी और द्वितीय पुरस्कार, वार्डस्ले स्कूल गाइड कटनी को दिया गया।

             सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सी एम राइज  स्कूल को प्रथम, शासकीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सरसवाही कटनी स्कूल को द्वितीय और जे पी वी डी ए वी स्कूल कटनी को तृतीय पुरस्कार मिला।

इसे भी पढ़ें-  भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भीख देने वाले के खिलाफ पहली बार एफआईआर दर्ज

            झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत कटनी, द्वितीय पुरुस्कार नगर निगम कटनी और तृतीय आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को प्रदान किया गया। सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों और झांकियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रसाद ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

             स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस विभाग, जिला पंचायत विभाग नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुसूचित जाति जन जातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य योत्रिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सहित उद्यनिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की झांकी लगाई गई थी।

            समारोह में सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, एडिशनल एसपी मनोज केडिया, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, श्रम पदाधिकारी के.बी.मिश्रा, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ आर.के.सिंह सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Show More
Back to top button