कटनी। शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार क़ल “विद्या-वन” विकसित करने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़वारा विधानसभा के लोकप्रिय माननीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जी द्वारा की गई।
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सोनेलाल साहू जी के मार्गदर्शन में विविध प्रकार के वृक्षों का वृक्षारोपण करके महाविद्यालय के लिए “विद्या-वन” तैयार किया गया, जिसमें स्थानीय सम्मानीय जनों की भी अहम भूमिका रही। महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विधायक एवं सोनेलाल साहू जी के करकमलों से आम, अमरूद, हररा, पीपल, आंवला, अशोक जैसे 150 वृक्षों का वृक्षारोपण महाविद्यालय प्रांगण में किया गया।
छात्र छात्राओं ने भविष्य में वृक्षों के रखरखाव का संकल्प लिया साथ ही वृक्षों को वायुदूत ऐप में भी अपलोड किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रोशनी पाण्डेय, लवकुश सिंह, डॉ आदित्य गढ़वाल एवं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।