
कटनी। साईटसेवर्स इंडिया एवं जिला शिक्षा केंद्र कटनी के संयुक्त तत्वाधान में अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को डिवाइस उपयोग करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सक्षम छात्रावास कटनी में किया गया जिसमें 20 लो विजन बच्चों एवं 14 पालको द्वारा सहभागिता की गई । उक्त प्रशिक्षण में ओरियंटेशन एवं मोबिलिटी , दैनिक क्रियाकलाप, एवं लो विजन डिवाइस जैसे डोम मैग्नीफायर, हैंड मैग्नीफायर टेलिस्कोप आदि के उपयोग की के साथ साथ स्कूल में लो विजन बच्चों की सिटींग पोजीशन आदि की जानकारी दी । उक्त प्रशिक्षण में सीडब्लूएसएन हॉस्टल वार्डन अजय मिश्रा , मार्तण्ड सिंह (प्रांतीय अध्यक्ष-दिव्यांग प्रकोष्ठ),साईटसेवर्स इंडिया के जिला प्रमुख भरत पटेल, आई फैसिलिटेटर शिव शंकर कुमार एवं प्रवेश पटेल कार्यशाला में उपस्थित रहकर बच्चों एवं पालक को मार्गदर्शन दिया।