Latest

Train Time Information Of Bina: ओएचई टूटने से बीना, झांसी की ओर आने जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट

Train Time Information Of Bina: ओएचई टूटने से बीना, झांसी की ओर आने जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट

Train Time Information Of Bina: ओएचई टूटने से बीना, झांसी की ओर आने जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट हो गई। झांसी रेलवे ट्रैक पर धौर्रा और जाखलोन रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार देर रात एक इंजन के पेंटो में फंसकर ओएचई वायर टूट गया। ओएचई टूटने से बीना, झांसी की ओर आने जाने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट हुईं।

जानकारी अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तीन बजे के आसपास खजुराहो-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के निकलने के दौरान पेंटो से ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) लाइन का तार टूटने से अप-डाउन की करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। सभी यात्री ट्रेनें करीब पांच से 10 घंटे लेट चल रही हैं। इन ट्रेनों को अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया था। अब ट्रेनों को रोक-रोककर आगे बढ़ाया जा रहा है। ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

यह गाडियां चल रही देरी से

 

 

ओएचई लाइन का तार टूटने से झांसी से बीना आने वाली कई ट्रेनें पांच से दस घंटे लेट चल रही हैं। कई ट्रेनों को छोटे रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है। जिसमें ट्रेन नंबर 12716 सचखंड एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12626 केरला एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति, ट्रेन नंबर 22130 तुलसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12920 मालवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12184, हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन, ट्रेन नंबर 12807 समता एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें पांच से दस घंटे देरी से चल रही हैं।

 

 

 

 

चार दिन पहले जीरोन जाखलौन के बीच हुआ था ट्रांसफार्मर खराब

 

 

बीना-झांसी रेलवे ट्रैक पर जीरोन -जाखलोन के बीच में चार दिन पहले भी अचानक से ऑटोमैटिक ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी, जिससे बीना से ललितपुर और झांसी जाने वाली कई ट्रेनें लेट हो गई थी। ढाई घंटे में उसे दुरुस्त किया जा सका था।

Back to top button