Latest

Train Route Changed: पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और प्ररम्भिक तिथियों से रेलगाडियों का निरस्तीकरण 

Train Route Changed: पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनों का परिवर्तन

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

Train Route Changed: पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेनों का परिवर्तन किये गए हैं। उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

यह कार्य पलवल और न्यू पृथला (DFCC) यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है। इस कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से निरस्त/मार्ग परिवर्तन/शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट किया जा रहा है। जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न है।

प्ररम्भिक तिथियों से रेलगाडियों का निरस्तीकरण

1) गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दिनाँक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
2) गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस दिनाँक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
3) गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दिनाँक 06 सितम्बर से 15 सितम्बर तक निरस्त। (05 ट्रिप)
4) गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दिनाँक 07 सितम्बर से 16 सितम्बर तक निरस्त। (05 ट्रिप)
5) गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
6) गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
7) गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दिनाँक 17 सितम्बर को निरस्त। (1 ट्रिप)
8) गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस दिनाँक 17 सितम्बर को निरस्त। (1 ट्रिप)
9) गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
10) गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
11) गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) दिनांक 04 सितम्बर एवं 11 सितम्बर को निरस्त। (2 ट्रिप)
12) गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा दिनांक 05 सितम्बर एवं 12 सितम्बर को निरस्त। (2 ट्रिप)

प्ररम्भिक तिथियों से शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट रेलगाड़ियाँ :-

1) गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर 2024 तक हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा से शार्ट ओरिजने/प्रारम्भ होगी अर्थात हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

रेलगाड़ियाँ जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :-

1) दिनांक 10 सितंबर एवं 17 सितम्बर 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया मथुरा–अलवर–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।
2) दिनांक 04 सितंबर एवं 11 सितम्बर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–अलवर-मथुरा से होकर जाएगी।
3) दिनांक 7 सितंबर एवं 14 सितम्बर 2024 को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया गंगापुरसिटी–दौसा–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।
4) दिनांक 8 सितंबर एवं 15 सितम्बर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस को वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

जनसंपर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

Back to top button