Train Route Changed: पुरी व उज्जैन जाने वाली ट्रेनों का बदल जाएगा रूट, फरवरी में कुछ ट्रेन रद्द भी रहेंगी

Train Route Changed: पुरी व उज्जैन जाने वाली ट्रेनों का बदल जाएगा रूट, फरवरी में कुछ ट्रेन रद्द भी रहेंगी। मथुरा-पलवल रेल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण जनवरी में कुछ ट्रेन गाजियाबाद और हजरत निजामुद्दीन नहीं जाएंगी। इन ट्रेनों को मेरठ से वाया खुर्जा से आगरा होकर निकाला जाएगा। फरवरी में कुछ ट्रेन रद्द भी रहेंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मथुरा-पलवल रेल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस कार्य के चलते मथुरा-दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इनमें पुरी से योग नगरी ऋषिकेश तक जाने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस भी शामिल है। नवंबर में भी इन ट्रेनों को गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन के बजाय मेरठ से वाया खुर्जा होकर आगरा से निकाला गया था।
अब जनवरी में ही फिर से इन ट्रेनों को विभिन्न तारीखों को गाजियाबाद, दिल्ली के बजाए वाया मेरठ-खुर्जा से निकाला जाएगा। रेलवे के अनुसार योग नगरी ऋषिकेश से कोचुवेली एक्सप्रेस एक जनवरी को गाजियाबाद, दिल्ली नहीं जाएगी, यह मेरठ से ही वाया खुर्जा होकर जाएगी। ऋषिकेश योग नगरी से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस भी 29 जनवरी से लेकर पांच फरवरी तक गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन नहीं जाएगी, यह भी खुर्जा से होकर जाएगी। इसी तरह से 27 जनवरी से तीन फरवरी 2024 तक पुरी से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस भी खुर्जा से निकाली जाएगी।