jabalpurराष्ट्रीय

Train Garib Rath: जबलपुर के रात्रियों के लिए खुशखबरी, गरीब रथ में एक अतिरिक्त थ्री-टायर AC कोच लगेगा

...

Train Garib Rath: जबलपुर के रात्रियों के लिए खुशखबरी, गरीब रथ में एक अतिरिक्त थ्री-टायर AC कोच लगेगा।  रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12187/12188 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में दो दिवस हेतु थ्री-टायर वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

यह थ्री-टायर वातानुकूलित अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से दिनांक 20 एवं 23 दिसम्बर को लगेगा । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दिनांक 21 एवं 24 दिसम्बर 2023 को गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा ।

 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

 

इसे भी पढ़ें-  तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 36 लोगों की मौत, नेपाल और भारत में भी असर

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button