FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Train Cancel/Route Change अयोध्या, सुल्तानपुर की यात्रा करना है तो पता कर लें ट्रेन का शेड्यूल, कई गाड़िया निरस्त या रुट चेंज

Train Cancel/Route Change रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में अधोसंरचना विकास कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली गाड़ियाँ Train Cancel/Root Change

1) गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दिनांक 14,16 एवं 21 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15,17 एवं 22 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

November Weekly Numerology Predictions: अंक 9 वालों की आमदनी में वृद्धि होगी, जानें 7 तथा 8 वाले अपना अंकफल

2) गाड़ी संख्या 22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट साकेत एक्सप्रेस दिनांक 13,17 एवं 20 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 22184 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साकेत एक्सप्रेस दिनांक 14,18 एवं 21 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

 

3) गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट – रामेश्वरम एक्सप्रेस दिनांक 17.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम – अयोध्या केंट एक्सप्रेस दिनांक 15.01. 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 23104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ Train Cancel/Root Change

1) गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2) गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4) गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस दिनांक 21.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।या त्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet