FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Train Cancelled: नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी यह ट्रेन, प्रयागराज रूट की गाड़ियां रदद, कई के बदले मार्ग

Train Cancelled: नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी यह ट्रेन, प्रयागराज रूट की गाड़ियां रदद, कई के मार्ग बदले हैं। रेलवे ने यात्री ट्रेन रद करने का सिलसिला जारी रखा है। भोपाल और बिलासपुर रेल मंडल में पटरियों का काम करने की वजह से कई यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है और अब प्रयागराज मंडल की सीमा से गुजरने वाली ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। जबलपुर के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। भोपाल, बिलासपुर जाने वाले यात्रियों के साथ अब प्रयागराज जाने वाले यात्री भी ट्रेन के लिए परेशान होंगे।

पुनर्विकसित की वजह से लिया गया निर्णय

दरअसल पुनर्विकसित की वजह से प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 9 व 10 को 27 नवंबर से आठ जनवरी 2024 तक बंद कर दिया है। इससे इन दोनों प्लेटफार्म पर आने वाली 38 ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से चलाया जाएगा। वहीं 10 ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। कुछ ट्रेनों को छिवकी रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा।

 

नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी

रेलवे ने गाड़ी संख्या 11273-74 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यहीं से चलेगी भी । वहीं गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से चलकर प्रयागराज छिवकी तक जाने वाली एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 1 जनवरी तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर समय सुबह 9.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

 

छिवकी के बजाए नैनी स्टेशन से ऑरिजिनेट

गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी तक जाने वाली एक्सप्रेस 28 नवंबर से 1 जनवरी तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर समय रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर, इरादतगंज 21.15 बजे, जसरा 21.24 बजे, मदरहा 21.33 बजे, लोहगरा 21.42 बजे, शंकरगढ़ 21.54 बजे, मझियारी 22.06 बजे, बारगढ़ 22.15 बजे, कटइयाडंडी 22.24 बजे, डभौरा 22.35 बजे, पन्हाई 22.49 बजे आकर मानिकपुर स्टेशन रात्रि 23.12 बजे पहुंचेगी।

Back to top button