Train Cancelled: लखनऊ से गुजरने वाली ये 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक हो गईं कैंसिल, लिस्ट देखकर ही प्लान करें यात्रा
Train Cancelled: लखनऊ से गुजरने वाली ये 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक हो गईं कैंसिल । यात्रा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल सीतापुर रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते लखनऊ पाटलीपुत्र, गोमतीनगर कामाख्या, ऐशबाग गोरखपुर सहित 50 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। जबकि कईयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 18 अक्तूबर तक लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र लखनऊ जं. एक्सप्रेस व ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। गोरखपुर से 17 व 19 अक्तूबर को गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस, 16 अक्तूबर को गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, 17 को कामाख्या गोमतीनगर, 15 को कामाख्या श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 18 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या एक्सप्रेस, 14 से 19 तक लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15 से 19 तक छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस कैसिंल रहेंगी।
इसी तरह 16 से 20 अक्तूबर तक गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 13 से 19 अक्तूबर तक नकहा जंगल गोमतीनगर एक्सप्रेस, 14 से 20 अक्तूबर तक गोमतीनगर नकहा जंगल एक्सप्रेस, 12 से 18 अक्तूबर तक दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस, 14 से 20 अक्तूबर तक अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस, 11 व 18 अक्तूबर को अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन, 13 व 20 अक्तूबर को न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर विशेष ट्रेन, 15 को सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस व अमृतसर गोरखपुर एक्स्प्रेस, 16 को अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस व गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस, 14 व 16 को आनन्द विहार टर्मिनस बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस, 15 व 17 को बापूधाम मोतहारी आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14 को कटिहार अमृतसर विशेष ट्रेन, 16 को अमृतसर कटिहार विशेष ट्रेन, 14 से 19 तक गोरखपुर लखनऊ जं. एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
16 से 25 तक जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 15 से 19 तक अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 17 को जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस, 23 को अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 11 से 19 अक्तूबर तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, 12 से 20 अक्तूबर तक बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 से 19 तक रक्सौल आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 17 से 20 अक्तूबर तक आनन्दविहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस, 15 से 19 अक्तूबर तक गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस, 16 से 20 अक्तूबर तक मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस, 12 व 19 अक्तूबर को आनन्दविहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस, 11 व 18 अक्तूबर तक सहरसा आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 18 को अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 19 को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 18 को न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर एक्सप्रेस व अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, 13 को अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 18 को ग्वालियर बलरामपुर एक्सप्रेस, 19 को बलरामपुर ग्वालियर एक्सप्रेस व 20 अक्तूबर को सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
गोंडा, शाहजहांपुर व सीतापुर से कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां
7 से 19 अक्तूबर तक गोंडा सीतापुर अनारक्षित विशेष ट्रेन व सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष ट्रेन, शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष ट्रेन व गोंडा सीतापुर अनारक्षित विशेष ट्रेन कैंसिल रहेगी। इसके अलावा 7 से 20 अक्तूबर तक गोंडा सीतापुर अनारक्षित विशेष ट्रेन व 8 से 20 अक्तूबर तक सीतापुर गोंडा अनारक्षित विशेष ट्रेन कैंसिल रहेगी।
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
सीपीआरओ ने आगे बताया कि 13 से 18 अक्तूबर तक कटिहार अमृतसर, 14 से 18 अक्तूबर तक अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, 18 को गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 14 को गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 16 से 18 अक्तूबर तक आनन्दविहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर, 14, 17 व 18 अक्तूबर को दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, 17 व 18 को नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस, 15 अक्तूबर को ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस, 17 को पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, 14 को पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस, 15 अक्तूबर को कोचुवेली गोरखपुर व कोचुवेली गोरखपुर एक्सप्रेस, 17 अक्तूबर को जम्मूतवी भागलपुर एक्सप्रेस, 16 को यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस, 11 से 18 अक्तूबर तक छपरा मथुरा एक्सप्रेस व 11 से 18 अक्तूबर तक मथुरा छपरा एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट होंगी ये गाड़ियां
12 व 14 अक्तूबर को चलने वाली अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक आएगी। वापसी में 16 व 14 अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी। 17 को चलने वाली बरौनी लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोंडा तक जाएगी। 18 अक्तूबर को चलने वाली लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस गोंडा से चलाई जाएगी। 13 को चलने वाली हैदराबाद गोरखपुर विशेष ट्रेन गोमतीनगर तक जाएगी। 15 को चलने वाली गोरखपुर हैदराबाद विशेष ट्रेन गोमतीनगर से चलाई जाएगी।
रोककर चलाई जाएंगी ये गाड़ियां
13 अक्तूबर को एर्नाकुलम कोचुवेली 3:30 घंटे देरी से चलेगी। इससे पहले कोचुवेली से 10 अक्तूबर को 1:45 घंटे की देरी, पनवेल गोरखपुर 16 अक्तूबर को 2 घंटे देरी से, गोरखपुर पनवेल 18 अक्तूबर को गोरखपुर से दो घंटे, हावड़ा से 17 अक्तूबर को हावड़ा-काठगोदाम दो घंटे, लालगढ़ से 17 अक्तूबर को लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 1:30 घंटे, गोरखपुर से 14 अक्तूबर को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 2 घंटे देरी तथा दरभंगा से 14 अक्तूबर को दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 3:15 घंटे देरी से चलाई जाएगी।