Latest

Train Cancelled: हादसे के बाद दो ट्रेनें हुईं निरस्त, 16 के मार्ग बदले, वैकल्पिक रास्तों पर बढ़ी सतर्कता

Train Cancelled: हादसे के बाद दो ट्रेनें हुईं निरस्त, 16 के मार्ग बदले, वैकल्पिक रास्तों पर बढ़ी सतर्कता

Train Cancelled: चंडीगढ़ – हादसे के बाद दो ट्रेनें हुईं निरस्त, 16 के मार्ग बदले, वैकल्पिक रास्तों पर बढ़ी सतर्कताचंडीगढ़ , डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) हादसे के बाद दो यात्री ट्रेनों को निरस्त कर अन्य 16 का मार्ग परिवर्तित कर अयोध्या-मनकापुर मार्ग से चलाया जा रहा है। इस कारण गोंडा रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सैकड़ों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी जाने से वंचित रह गए।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि वैशाली, गोरखधाम, सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह, बांद्रा, कुशीनगर, बाघ, लखनऊ-बरौनी, लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, ग्वालियर-बरौनी सहित 16 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। इन्हें गोंडा से बलरामपुर एवं मनकापुर से अयोध्या के रास्ते चलाया गया।

ट्रेन हादसे के कारण बलरामपुर से होकर गुजरेंगी छह ट्रेनें, सतर्कता बढ़ी

गोंडा में हुए ट्रेन हादसे के बाद जिले से होकर छह ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्वाेत्तर रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। साथ ही सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसे बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाना है। ऐसे में यह ट्रेन गोंडा से होकर गुजरेगी। ट्रेनों के परिचालन के साथ ही स्टेशन पर चौकसी बढ़ाई गई है। रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेनों के आवागमन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को कहा गया है। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की टीम व एंबुलेंस को तैयार कर दिया गया है। जैसे ही गोंडा से मांग होती है, उन्हें रवाना कर दिया जाएगा।

Back to top button