Breaking
11 Nov 2024, Mon

Train Cancel लगभग 30 ट्रेन रद्द, Katni के तीनों स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में फंसे यात्री, देखें फोटो

...

Train Cancel कटनी में रेलवे के रिमोडलिंग कार्य के चलते लगभग 30 ट्रेन रद्द की गई एवम 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है तो वही चार लोकल यात्री ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। फिलहाल एक यात्री ट्रेन मेमो ट्रेन क्र.11602 का परिचालन किया जा रहा लेकिन लोकल यात्री ट्रेन को रद्द करने की वजह से मुड़वारा स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण यात्री पहुंच रहे है। इस वजह से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर स्टेशन के अंदर यात्रियों की भीड़ का दबाओ बढ़ता जा रहा है।

ट्रेन नही होने की वजह से ग्रामीण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे रेलवे अधिकारियों से लेकर रेल कर्मचारी तक इनकी देखरेख और व्यवस्थाओं को लेकर परेशान होते हुए नजर आ रहे है।

आप देख सकते है इन तस्वीरो में हजारों की संख्या में यात्री अपनी ट्रेन को लेकर किस तरह परेशान होते नजर आ रहे है दरासल रेलवे के रिमोडलिंग कार्य के चलते 16 सितंबर से ट्रेन का संचालन बंद है रेलवे ने चार लोकल यात्री ट्रेन को सॉर्ट टर्मिनेट किया है जिसमे चार ट्रेनों में से एक मात्र ट्रेन 11602 मेमो का संचालन किया जा रहा है बरहाल 18236 एवम 11271 अप एंड डाउन ट्रेन के बंद होने से मुड़वारा स्टेशन में यात्रीयों की भीड़ बढ़ती जा रही है यही वजह है की स्टेशन परिसर में पैर रखने की जगह नही है।

मेमो ट्रेन के छुटने के दौरान यात्रियों ने ट्रेन भी रोकने की कोशिश की उसकी वजह यात्रियों में गुस्सा देखा जा रहा है दो से तीन दिन होने के बाद ट्रेन में जगह नही मिलने पर यात्रियों का सब्र का बांध अब टूटने लगा जिससे वह ट्रेन तक रोकने पर आमादा होने लगे है हालाकि स्टेशन प्रबंधक ने कल से एक और मेमो ट्रेन चलाने की बात की है जिससे यात्रियों को अपने गंतत्व तक पहुंचने में सुविधा हो सके।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम