jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Traffic Route Change जाना है जबलपुर तो जरूर पढ़ें खबर: CM शिवराज सिंह के आगमन पर ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

CM Shivraj in Jabalpur. Traffic Route Change आपको भी जाना है जबलपुर तो जरूर पढ़ें खबर: CM शिवराज सिंह के आगमन पर ऐसी होगी यातायात व्यवस्था आज 10 जुन 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर आगमन प्रस्तावित है । एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कानून एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए व्हीआईपी के आगमन /प्रस्थान एवं विभिन्न कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:–

गैरिसन ग्राउण्ड कार्यक्रम स्थल यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था

डायवर्सन व्यवस्था

  • 1-कार्यक्रम दौरान यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, पेंटीनाका चौक, समन्वय चौक से किसी भी प्रकार के वाहन गैरिसन ग्राउण्ड सृजन चौक की ओर नही जा सकेंगे।
  • कार्यक्रम दौरान कैरब्ज तिराहा, मण्डला क्रासिंग, गन चौक, बिरमानी पेट्रोल पंप चौक, सदर बाजार, रिज रोड से समस्त प्रकार के बड़े/मध्यम वाहनों का कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउण्ड की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
  • मण्डला से आने वाली बसे एकता मार्केट वायपास से डायर्वट होकर अंधमूक होते हुए दीनदयाल बस स्टैड जाएंगी।

गैरीसन ग्राउण्ड कार्यक्रम दौरान पार्किंग व्यवस्था

1-नर्मदा क्लब- कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक जो एम्पायर तिराहा की ओर से कार्यक्रम में आयेगंे, उनकी कारें नर्मदा क्लब में पार्क होगी।

2-आईजी ग्राउंड (सृजन चौक के पास)- 1. दो/ चार पहिया वाहन सृजन चौक पार्किंग स्थल मीडिया पार्किग ।

3-आईजी ग्राउंड (पेंटीनाका के पास)- 1. दो/ चार पहिया वाहन एवं बसों की पार्किंग।

4-आरसीएम ग्राउंड- सिहोरा, मझौली ,पनागर, पाटन, कटंगी से आने वाली बसे शहर के बाइपास मार्ग से होते हुुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुए आर.सी.एम.ग्राउण्ड में बसें पार्क होगी।

5- मुर्गी मैदान- शहपुरा, बरगी, भेड़ाघाट, बरेला एवं नगर निगम से आने वाली बसे तिलवारा पुल से शॉन एलिजा, बरगी हिल्स, ग्रेनेड चौक, बंदरिया तिराहा, कपूर क्रासिंग, जॉयसवाल पेट्रोल पंप पर उतार कर मुर्गी मैदान में पार्क होगी एवं नगर निगम क्षेत्र से आने वाली बसों की पार्किंग।

6-वेटनरी कॉलेज पार्किंग- कुण्डम, खमरिया, रांझी से आने वाली वाहनों की पार्किंग।

7-व्ही.आई.पी. पार्किंग-सृजन चौक से यादगार चौक -माननीय सी.एम.महोदय का कारकेट, माननीय सांसद, महापौर, सृजन चौक से यादगार चौक तक पार्किंग।

8-सेंट थॉमस स्कूल पार्किंग- अन्य दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

डुमना एयरपोर्ट फ्लाईट से जाने वाले यात्रीगण समय से आधे घण्टे पूर्व एयरपोर्ट पहुॅचे, जिससे व्हीआईपी आगमन /प्रस्थान दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाने के लिए व्हीआईपी महोदय के आगमन /प्रस्थान एवं कार्यक्रम दौरान वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।

Back to top button