कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने आज एक और नया नवाचार किया है।
शहर में संचालित स्कूलों की बसों व स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के बाद पुलिस ने हाईवे पर चलने वाली बसों सहित दूसरे सवारी वाहनों पर आवश्यक टेलीफोन नंबरों की सूची चस्पा की है।
जिससे इन वाहनों में सफर करने वाले लोग किसी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में पुलिस से संपर्क कर अपनी समस्या का हल कर सकें।
यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि इस नवाचार के तहत आज पहले दिन एक दर्जन से अधिक सवारी वाहनों पर पुलिस के अत्यावश्यक नंबरों से संबंधित पपंलेट चस्पा किए गए हैं।