Latest

ट्रैफिक पुलिस पर पैसा माँगने का लगाया आरोप फिर जहर खाने का नाटक अंत मे गलती स्वीकारी, देखें वीडियो

ट्रैफिक पुलिस पर पैसा माँगने का लगाया आरोप फिर जहर खाने का नाटक अंत मे गलती स्वीकारी, देखें वीडियो

कटनी। यातायात पुलिस के खिलाफ रूपयों की म़ांग करने के आरोप लगाने वाले ट्रक चालक के जहर खाने की कहानी झूठी साबित हुई।।जिला चिकित्सालय में एमएलसी रिपोर्ट में चिकित्सकों ने स्पष्ट किया है कि जहर खाना संदिग्ध है लेकिन चालक द्बारा अल्कोहल का सेवन किया गया था। आज जेएमएफसी कोर्ट में माननीय निधि जैन ने 38000 रूपये की जुर्माना राशि के साथ गाडी को सुपुर्द नामे पर छोडा गया।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सघन चैंकिग के दौरान वाहन क्रमांक KA 52B 9304 के चालक रमेश पिता सुगन्धी राम 49वर्ष एंगौरी जिला बैंगलोर कर्नाटक निवासी को नो एंट्री में पकडा था।चालक ने पुलिस की कानूनी कार्यवाही से बचने यातायात पुलिस पर रूपयो की मांग का आरोप मढ दिया और जहर खाने का प्रपंच कर पुलिस पर दबाव बनाया।

जबकि वाहन 16/4 को नो एंट्री में पकड़ा गया एवं न्यायालय की कार्यवाही की गई है, चूंकि रामनवमी की छुट्टी होने की वजह से न्यायालय में जुर्माना नहीं भरा जा सका। वाहन चालक ने यातायात थाने में पेट दर्द का बहाना मारा और यातायात पुलिस ने ही रमेश को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।बताया जाता है कि चिकित्सकीय परीक्षण में वाहन चालक द्बारा जहर खाना संदिग्ध है बल्कि उसने अल्कोहल का सेवन करके पुलिस पर बेवजह दबाव बनाया था।

नो एंट्री में ट्रक का शहर में प्रवेश,पुलिस के खिलाफ बयानबाजी की गलती स्वीकारी

चालक रमेश ने आज गाडी सुपुर्द नामे पर लेकर शहर में नो एंट्री पर ट्रक का प्रवेश एवं पुलिस के खिलाफ रूपयों की मांग के आरोप की गलती को स्वीकार किया तथा नशे में होने से उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की गलती स्वीकार की।चालक ने कहा कि मेरी गलती थी पुलिस ड्यूटी पर अपना कार्य कर रही थी मुझसे किसी ने रूपये नहीं मांगे।

Back to top button