katniLatest

यातायात नगर निगम कोतवाली पुलिस ने की अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

यातायात नगर निगम कोतवाली पुलिस ने की अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

कटनी।  पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन क़े निर्देश पर आज शहर क़े प्रमुख मार्गो मे फैले अतिक्रमण क़ो लेकर यातायात व कोतवाली पुलिस व नगर निगम ने सयुंक्त कार्यबाही की जिसमे आज स्टेशन से लेकर सुभाष चौक तक ताबड़तोड़ कार्यबाही करते नजर आये शहर की जनता क़ो आवागमन मे हो रही परेशानी क़ो देखते हुए आज जिला प्रसाशन ने सयुंक्त कार्यबाही की जिसमे दूकान क़े बाहर रोड तक फैलाये हुए सामान क़ो जप्त करने की कार्यवाही की गई। व रोड किनारे लगाए हुए छोटे दूकानदारो समझाईस दी गयी ओर बताया गया ।

आने बाले समय मे फिर ऐसी स्थिति मिली तो ओर कड़ी कार्यबाही की जाएगी इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय तहसीलदार व नगर निगम अतिक्रमण दस्ते की मौजूदगी रहीl

Back to top button