Latest

सहायक अभियंता की लापरवाही से गई लाइन कर्मचारी की जान, मामले में पर्दा डालने पर लगे विद्युत कंपनी के आला अधिकारी

सहायक अभियंता की लापरवाही से गई लाइन कर्मचारी की जान, मामले में पर्दा डालने पर लगे विद्युत कंपनी के आला अधिकारी

कटनी। बिलासपुर-बीना रेलखंड के झलवारा स्टेशन से मझगवां फाटक के बीच ग्रेड सेपरेटर बनाने का काम कर रही एलएंडटी कंपनी के द्धारा कराए जा रहे लाइन शिफ्टिंग कार्य के दौरान मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता की लापरवाही से एक लाइन कर्मचारी की जान जाने का मामला प्रकाश में आया है।

खंभे में चढ़कर काम करते समय तारों में दौड़ गया करंट

एलएंडटी कंपनी के द्धारा एनकेजे क्षेत्र में लाइन शिफ्टिंग का कार्य मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से परमिट लेकर बीते शनिवार को कराया जा रहा था लेकिन परमिट कैंसिल करने की सूचना देने के पूर्व लाइन चालू हो गई और खंभे में चढ़कर काम कर रहा एक लाइन कर्मचारी खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

उसे तत्काल कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया लेकिन जबलपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि एमपीएसईबी के सहायक अभियंता के द्धारा परमिट जारी किया गया था।

 

इसलिए इस पूरे मामले में सहायक अभियंता की लापरवाही सामने आने के बावजूद विभाग सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने की बजाय पूरे मामले को रफा-दफा करने में लग गया है। बहरहाल घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनकेजे क्षेत्र में एलएंडटी कंपनी के द्धारा ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्य में आड़े आ रही हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग का कार्य बीती 2 मार्च शनिवार को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से परमिट लेकर कराया जा रहा था। परमिट विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता के आदेश पर जारी हुआ था।

 

 

बताया जाता है कि लाइन शिफ्टिंग का कार्य एलएंडटी कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर विजय राय द्धारा कराया जा रहा था। इस कार्य में बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम देवरीहटाई निवासी अज्जू उर्फ अजय पिता लच्छू यादव लाइन कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। बताया जाता है कि अज्जू शनिवार की शाम के समय जब खंभे में चढ़कर काम कर रहा था, उसीदौरान परमिट बिना कैंसिल करने की सूचना दिए लाइन चार्ज कर दी गई और करंट लगते ही अज्जू खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया लेकिन जबलपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता की लापरवाही सामने आ रही है लेकिन सहायक अभियंता के ऊपर बैठे कंपनी के अधिकारी सांठगांठ कर सहायक अभियंता की लापरवाही पर पर्दा डालने तथा पूरे मामले को रफादफा करने में लगे हुए हैं। पीडि़त यादव परिवार ने पूरे मामले का ध्यान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की ओर आकर्षित कराते हुए गंभीरता से जांच कराकर लापरवाह सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लाइनमेन दिवस पर जली लाइनमेन की चिता

 

एक जानकारी में यह भी बताया जाता है कि शनिवार को यह घटना घटी और रविवार को लाइन कर्मचारी अज्जू यादव की मौत हो गई। सोमवार को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्धारा बस स्टेंड क्षेत्र स्थित नगर निगम आडिटोरियम में लाइनमेन दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। उधर दूसरी तरह अज्जू का शव पीएम के बाद लाइनमेन दिवस के ही दिन उसके गृहग्राम पहुंचा और लाइनमेन दिवस के दिन ही उसकी चिता जली लेकिन मानवीय संवेदना खो चुके मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अज्जू को श्रृद्धांजलि देना तक उचित नहीं समझा।

Back to top button