कृषि समाचार

Top BUffalo Breeds: बेड़े में शामिल कर लें ज्यादा दूध देने वाली ये 3 भैंस, बाल्टी भरकर देती है दूध, इससे होगी तगड़ी कमाई

...

Top BUffalo Breeds: बेड़े में शामिल कर लें ज्यादा दूध देने वाली ये 3 भैंस, बाल्टी भरकर देती है दूध, इससे होगी तगड़ी कमाई। देश में दूध की बढ़ती डिमांड के चलते किसान फसल उत्पादन के साथ-साथ दूध उत्पादन लेकर अतिरिक्त आमदनी कमाने लगे हैं. शहरों में शुद्ध-ताजा दूध की मांग को पूरा करने के लिए अब शहरों के नजदीकी ग्रामीण इलाकों में भी डेयरी फार्म खोले जा रहे हैं. ऐसे में हर किसान-पशुपालक चाहता है कि महीने भर के अंदर ही डेयरी फार्म अच्छा मुनाफा देने लगे, लेकिन ये पूरी तरह के फार्म के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है. ऐसे में दूध की बढ़ती डिमांड के बीच भैंस पालन फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इससे अच्छा मुनाफा कमाने के लिए डेली कम से कम 30 लीटर दूध देने वाली दुधारु भैंसों को ही बेड़े में शामिल करना होगा.

बेड़े में शामिल कर लें ये 3 भैंस

ऐसे में आज हम बताने वाले है भैंस की 3 नस्लों के बारे में जो रोजाना 30 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. जिसे पालकर आप भी मोटा मुनाफा कमा सकते है. भैंस की दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर ये भैंसे काफी फेमस है. ये भैंस मजबूत कद-काठी वाली होती है, जो रोजाना 30 लीटर के आस-पास दूध देती हैं. आइये जानते है इन भैंसो के बारे में..

यह भी पढ़ें: Kisan Credit Card से सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है इतना लोन, यहाँ जाने पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo)

मुर्रा भैंस, पालतू भैंस की एक प्रजाति है जो दूध उत्पादन के लिए पाली जाती है। इसको भैंसों की सरताज भी कहते हैं. इसे दुनिया की सबसे ज्यादा दुधारु पशु के नाम से भी जानते है, जो रोजाना 30 लीटर या उससे अधिक भी दूध का उत्पादन दे सकती है. हरियाणा में इसे ‘काला सोना’ कहा जाता हैै. मुर्रा भैंस पहले सिर्फ उत्तर भारत तक ही सीमित थी, लेकिन देश के कई इलाकों में अब मुर्रा भैंस से डेयरी फार्म करोड़ों का मुनाफा ले रहे हैं. दूध में वसा उत्पादन के लिए मुर्रा सबसे अच्छी नस्ल है. इस भैंस को अपने बेड़े में शामिल करें और इसकी अच्छी देखभाल करें तो सालभर ही आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल जाएगा.

मेहसाना भैंस (Mehsana Buffalo)

गुजरात और महाराष्ट्र में मेहसाना भैंस काफी लोकप्रिय है. मेहसाणा नस्ल की भैंस काले, भूरे और सलेटी रंग की पायी जाती है. यही इसकी पहचान है. मेहसाना भैंस एक ब्यांत में 1500 लीटर तक दूध देती है. इसे संतुलित डाइट देकर रोजाना 20 से 30 लीटर तक दूध उत्पादन ले सकते हैं. सुरती भैंस भी मेहसाना भैंस जितना ही दूध उत्पादन देती है. सुरती और मेहसाना भैंस से सालाना 1400 से 1600 लीटर तक दूध उत्पादन ले सकते हैं. अगर आप भी डेयरी बिजनेस के लिए भैंस पालन करने पर विचार कर रहे हैं, तो मेहसाणा नस्ल का पालन कर सकते हैं. ये भैंस अपनी दूध उत्पादन क्षमता के प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

पंढरपुरी भैंस (Pandharpuri Buffalo)

अगर आप भी डेयरी बिजनेस के लिए भैंस पालन करने पर विचार कर रहे हैं, तो पंढरपुरी भैंस का पालन कर सकते हैं. ये भैंस अपनी दूध उत्पादन क्षमता के प्रसिद्ध है. महाराष्ट्र की तमाम डेयरी फार्म में पंढरपुरी भैंस ही पाई जाती हैं. यह अपनी दूध उत्पादन क्षमता के लिए यहां लोकप्रिय है. ये भैंस हर साल औसतन 1500 लीटर दूध उत्पादन देती है. इसके अलावा, जाफराबादी, संभलपुरी, नीली रावी, टोड़ा, साकरनाथ भैंस भी 1500 से 2000 लीटर दूध उत्पादन देती है, लेकिन अच्छी उन्नत नस्लों की बात की जाए तो आज भी मुर्रा, मेहसाना और पंढरपुरी भैंस की गिनती टॉप पर होती है.

डिस्क्लेमर: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button