katniमध्यप्रदेश

कल मनाया जाएगा सद्गुरु बाबा माधवशाह साहिब जी का पावन प्रकाशोत्सव पर्व

कटनी-सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी का पावन प्रकाशोत्सव पर्व 17 अगस्त2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से हरेमाधव दरबार साहिब में हाज़िरा हुजूर जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब के पावन सानिध्य में भक्ति भाव से मनाया जाएगा
शहंशाह सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी ने बेहिसाब करुणामयी लीलाएं रची, बेहिसाब आत्माओं का उद्धार आप प्रभु साहिबान जी ने किया, जिसके जामिन आज इस नगर में रहने वाले हजारों जन हैं। आप सतगुरु जी ने ही माधवनगर की भूमि को पुण्य भूमी परमार्थ केंद्र भी बनाया एवं हजारों लोगों को रहने का सुखद थाव बक्शा। प्रभु साहिबानों की परम भजन ज्योत् आज हाज़िरां हुजूर जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के रूप में प्रगटों प्रगट है। प्रभु साहिबानो की दिव्य लीलाएं आज जब हाजिरा हुजूर जीवनमुक्त सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी भजन दृष्ट से निहार, एकस रूप को धार प्रगट करते हैं तो बरसों से बिसरी हुई लीलाएं जीवों को याद आ रही हैं, याद आ रही है परम सतगुरुओं की अपार बेहिसाब करुणा।

Back to top button