कल 5 अक्टूबर को मुड़वारा स्टेशन से जिले के चयनित तीर्थयात्रियों को लेकर श्रीद्वारकाधीश जाएगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन

कटनी(YASHBHARAT.COM) । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कटनी जिले से कल 5 अक्टूबर रविवार को 279 तीर्थ यात्रियों को भारत गौरव विशेष ट्रेन श्रीद्वारकाधीश जाएगी। यात्रा के नोडल अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन कल 5 अक्टूबर रविवार मुड़वारा स्टेशन रात 8 बजे दमोह, सागर होते हुए श्रीद्वारकाधीश के लिए रवाना होगी। श्रीपाठक ने बताया कि यात्रा के लिए सभी चयनित यात्रियों को शाम 5 बजे मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंचना आवश्यक है तथा सभी यात्री अपने साथ अपने सामान के अलावा आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र लेकर आएंगे। नोडल अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यवेक्षक और अनुरक्षक और चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। नायब तहसीलदार बरही प्रसन्न वर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है जबकि सुनीत सिंह, महावीर तोमर, कमल नायकर, आर पी मार्को और दिनेश विश्वकर्मा को अनुरक्षक नियुक्त किया गया है। ये सभी तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। तीर्थ यात्रियों को आपात स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ रविशंकर सोनी और नर्सिंग आफीसर सुश्री नीतू वर्मा भी यात्रियों के साथ जायेंगे। तीर्थ यात्रियों के साथ सुरक्षा कर्मी के तौर पर सहायक उपनिरीक्षक बुधना सिंह एसएएफ और प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह, रामकुमार यादव, रविन्द्र सिंह और कोक सिंह भी जायेंगे।