Latest

कल धूमधाम से मनाई जाएगी निषादराज जयंती, खिरहनी से निकलेगी वाहन रैली, इंद्रानगर में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

कटनी। हर वर्ष की तरह इस बार भी राजा निषादराज जयन्ती कल 2 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर निषाद मांझी उत्थान समिति के तत्वावधान में दोपहर 3 बजे से मंगलम गार्डन दुर्गा चौक में समस्त स्वाजातीय बंधु एकत्रित होंगे और इसके उपरांत वाहन रैली निकाली जाएगी। जो खिरहनी दुर्गा मंगलम गार्डन से खिरहनी ओवर ब्रिज के ऊपर से होकर नीचे ब्रिज में टर्न होकर बरही रोड होते हुए स्टेशन चौराहा, सुभाष चौक, रुई बाजार से शेर चौक, जुलूस मार्ग, आजाद चौक, चांडक चौक, बस स्टैंड, कुठला, पन्ना मोड़ से कृषि उपज मंडी इन्द्रानगर निषाद बस्ती के अन्दर सरस्वती स्कूल में रैली का समापन होगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। जिसमे राजा निषादराज जी का पूजन एवं आरती उतारी जाएगी। इसके उपरांत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजक निषाद माँझी उत्थान समिति सचिव श्याम निषाद से संपर्क किया जा सकता है।
निषादराज जयंती पर एनकेजे में कार्यक्रम कल
माझी समाज जिला कटनी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुहराज निषादराज जयंती कार्यक्रम का आयोजन 2 अप्रैल को शाम 5 बजे से माझी समाज जिला कटनी के संरक्षक सुखराम निषाद के एनकेजे नयागांव स्थित निवास पर किया गया है। माझी समाज जिला कटनी ने समस्त स्वजातीय बन्धुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने का आग्रह किया है।

Back to top button