katniमध्यप्रदेश
कॉलोनीवासियों की सतर्कता से चोरी की साजिश नाकाम, तीन युवक दबोचे गए

कॉलोनीवासियों की सतर्कता से चोरी की साजिश नाकाम, तीन युवक दबोचे ग
कटनी। श्री कृष्ण धाम कॉलोनी परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को चोरी की नीयत से रैकी करते हुए पकड़ा गया। स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र गौतम ने युवकों की हरकत पर तुरंत ध्यान दिया और सक्रियता दिखाते हुए कृष्ण धाम कॉलोनी सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी अन्य लोगों को सूचना दी। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने एकजुट होकर तीनों को पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों को अपने साथ थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये युवक आसपास की गलियों में लगातार चक्कर काट रहे थे, जिससे लोगों को शक हुआ।
कॉलोनीवासियों ने आमजन से अपील की है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों को दें।