Bhind Accident: जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिरे, रातभर तलाश के बाद शव मिले
Bhind Accident: जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिरे, रातभर तलाश के बाद शव मिले

Bhind Accident: जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिरे, रातभर तलाश के बाद शव मिले। असवार थाना क्षेत्र में बरहा नहर के पास एक अनियंत्रित जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित तीन लोग नहर में जा गिरे।
ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का दावा झूठा निकला: पाकिस्तान ने खुद किया खुलासा, भारत ने नहीं मांगी थी मध्यस्थता
घटना की जानकारी लगते ही असवार थाना प्रभारी नितेंद्र मावई पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और नहर में रेस्क्यू शुरू कराया। शाम को नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है, वहीं रात तीन बजे नहर पर बने पुल से करीब 400 मीटर दूर दो लोगों के शव मिल गए।
Bhind Accident: जीप की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिरे, रातभर तलाश के बाद शव मिले
अज्ञात जीप ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय राजेंद्र चौहान निवासी हेतमपुरा जिला दतिया अपने साथी अमरसिंह चौहान और चुन्नीलाल के साथ लहार के रावतपुरा सानी गांव में मंगलवार को निमंत्रण खाने आए थे।
शाम तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। असवार थाना क्षेत्र में बरहा नहर के पास सेंवढ़ा की तरफ जा रही एक अज्ञात जीप के चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार नहर में गिर गए।