Latestमध्यप्रदेश

दर्दनाक हादसा: पोखर में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौत

छतरपुर : छतरपुर जिले के बारीगढ़ अंतर्गत आने वाले हटवा गांव में खेत से दर्दनाक हादसे की खबर है यहां एक पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है।

जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल से लौटकर आए थे और इसके बाद खेत पर चले गए थे। इधर, घरवाले गरुण पुराण सुनने में व्यस्त थे। कुछ दिन पहले परिवार में बुजुर्ग का निधन हुआ था।

बताया गया है कि बच्चे आम के पौधे लगाने खेत पर चले गए थे और वहां बारिश के कारण पोखरनुमा गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई। दो बहनें और एक भाई की दुखद मौत की घटना से गांव में लोग गमगीन हैं। मृतकों की पहचान लक्ष्मी 10 वर्ष, तनु 8 वर्ष और लोकेंद्र 4 वर्ष के रूप में हुई है, जो प्रतिपाल सिंह के बच्चे थे।

इस बीच, रीवा जिले के तहसील जवा के बरहटा गांव में भारी बारिश के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। उफनती नदी पार करते समय महिला का वाहन फंस गया और 2 घंटे तक फंसे रहने के बाद महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

जवा तहसील में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। भनिगंवा क्षेत्र में सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। ऐसा ही मामला रीवा जिले से सामने आया है। जहां नदी के उफान के कारण एक महिला घंटों तक वाहन में फंसी रही, और बिना उपचार उसकी मौत हो गई।

Back to top button