katniLatestमध्यप्रदेश
कटनी जिले में भाजपा के तीन नए मंडल सृजित, तीनों के मण्डल अध्यक्ष भी घोषित
कटनी जिले में भाजपा के तीन नए मंडल सृजित, तीनों के मण्डल अध्यक्ष भी घोषित

कटनी जिले में भाजपा के तीन नए मंडल सृजित किये गए हैं तीनों के मण्डल अध्यक्ष भी घोषित कर दिए हैं। नए मंडलों में बड़वारा विधानसभा अंतर्गत विलायतकला तथा पान उमरिया मण्डल होगा।
इसी तरह कटनी मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण मण्डल में अब निवार मण्डल सृजित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन के अनुसार सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नए मंडलों की घोषणा के साथ इन मंडलों के मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति भी की है। विलायत कला में गजेंद्र उपाध्याय, पान उमरिया में गोविंद प्रसाद सिंह तथा निवार में बृजनंदन पटैल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि ढीमरखेड़ा मण्डल में नरेंद्र त्रिपाठी को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।