कटनी।।जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क निर्माण को लेकर आज चांडक चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का स्वरूप बिना अनुमति एवं सूचना के चक्का जाम में परिवर्तित कर दिया गया।
जिस कारण चांडक चौक से लेकर आजाद चौक एवं घंटाघर कटनी नदी पुल पार तक बडी संख्या में हजारों वाहनों का जाम लगा हुआ है स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित बुजुर्ग एवं महिलाएं जाम में बुरी तरह फंसी हुई है।।
विरोध प्रदर्शन के इस तरीके से जाम में फंसे नागरिकों में भारी आक्रोश भड़क रहा है।पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बना है।चक्काजाम के पूर्व अधिकारियों को स्थिति संभालना थी और सख्ती बरतनी थी अब हालात बिगड रहे है कलेक्टर एवं एसपी ही कुछ त्वरित निर्णय लेकर जाम को खुलवाये।।
You must be logged in to post a comment.