Latest

इस बार जे.के. सीमेंट प्लांट में की गई गाजा विनष्टीकरण की कार्रवाई

कटनी(YASHBHARAT.COM)।कटनी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का आज विधिवत विनष्टीकरण (डिस्ट्रक्शन) किया गया। पिछले कई महीनों के दौरान जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा जब्त की गई थी, जिनका माननीय न्यायालय के आदेशानुसार नष्टिकरण किया गया।

विनष्टीकरण की यह कार्रवाई जे.के. सीमेंट लिमिटेड, अमानगंज, जिला पन्ना के सीमेंट संयंत्र की भट्टी के भीतर की गई। भट्टी के अंदर उच्च तापमान पर एक-एक करके मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं दस्तावेजीकरण भी कराया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जितेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कटनी उमराव सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button