Automobile

Tata के घमंड को चूर कर देंगी Maruti की ये नई कार, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत

Tata के घमंड को चूर कर देंगी Maruti की ये नई कार, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत, आज हम आपको ऐसी ख़बर बताने जा रहे है जो आपके काम की है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति की कंपनी देश की सबसे शानदार वाहन निर्माता कंपनी है। जिसने हाल ही में अपना नया मॉडल मारुति XL7 MPV लॉन्च किया है। इसे बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से,

Maruti XL7 MPV कार में मिल रहे है दमदार फीचर्स

मारुति की इस नई कार में आपको कई कमाल के और दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसमें आपको LED हेडलाइट सेटअप, LED DRL और LED इंडिकेटर के साथ ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 Scorpio के बर्बादी का कारण बनी मछली आकार वाली Mahindra Marazzo की MUV कार

Maruti XL7 MPV कार का कमाल का इंजन देखिए

मारुति XL7 MPV की इस नई कार के कमाल के इंजन के बारे में जानकारी दें तो इसमें आपको 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। जो 104bhp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया है, जो कार को 24kmpl का बेहतरीन माइलेज देगा।

इसे भी पढ़ें-  नई Discover Bike, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 80kmpl का बढ़िया माइलेज

 HD कैमरा कॉलिटी के साथ launch हुआ 80W fast charger वाला Oppo Reno 8 Pro 5G smartphone

जानिए Maruti XL7 MPV कार की कीमत

Tata के घमंड को चूर कर देंगी Maruti की ये नई कार, दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत, मारुति XL7 MPV की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत करीब 15.52 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 16.10 लाख रुपये है।

Related Articles

Back to top button