...
किसान क्रेडिट कार्ड से सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा लोन
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से सस्ती ब्याज दरों पर तीन लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है. इस लोन पर ब्याज दर 7 फीसदी से शुरू होती है. वहीं, वक्त पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज दर में 3 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाती है. इस तरह किसान क्रेडिट कार्ड से लिए जाने वाले ऋण पर केवल 4 फीसदी की ब्याज दर देनी होती है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए किसान को संबंधित बैंक की शाखा में जाना जरूरी है. किसान क्रेडिट कार्ड से किसान कृषि के कामों के लिए आवश्यक धनराशि प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन का इस्तेमाल किसान भाई खाद, बीज, कृषि मशीन, पशुपालन, मछली पालन आदि के लिए कर सकते हैं.
Kisan Credit Card से सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है इतना लोन, यहाँ जाने पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

ये भी पढ़े: 8th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार का रुख साफ
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज की बात करे तो, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए. किसान के पास कम से कम 2 एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए. किसान भाइयों का बैंक खाता होना भी जरूरी है. वही इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की बात करे तो इसके लिए किसानो को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, कृषि भूमि से जुड़े दस्तावेज एवं बैंक खाते की जानकारी की आवश्यकता होती है.
You must be logged in to post a comment.