Latest

गलत तरीके से छूते हैं, बदतमीजी करते हैं और गंदी नजरों से देखते हैं, शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप

नर्मदापुरम  राष्ट्रपति से सम्मानित नर्मदापुरम जिले की सिवनीमालवा तहसील के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा में पदस्थ एक शिक्षक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक की हरकत से परेशान आधा दर्जन छात्राएं शनिवार को अपने परिजनों के साथ सिवनीमालवा थाने पहुंचीं और शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने की मांग की। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूते हैं, बदतमीजी करते हैं और गंदी नजरों से देखते हैं। छात्राओं का कहना है शिक्षक लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। इस बारे में विद्यालय के प्राचार्य को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

छात्राओं का आरोप है कि इतिहास विषय पढ़ाने वाले शिक्षक राम आशीष पाण्डेय उन्हें गंदे तरीके से छूते हैं और अश्लील बातें करते हैं। कहते हैं कि ‘तुम मेरा टेंपरेचर चेक करो, मैं तुम्हारा टेंपरेचर चेक करता हूं’। बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानते हैं और जबरदस्ती गंदे तरीके से हाथ लगाते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा को सिवनीमालवा थाने बुलाया गया। उन्होंने छात्राओं के बयान दर्ज किए। जिसके बाद आरोपी शिक्षक राम आशीष पाण्डेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button