दिमाग की नसों को साफ करेगे ये योगासन आइए जाने
1. अधो मुख श्वानासन के फायदे (Downward Facing Dog Pose)
इस योगासन को नियमित रूप से करने पर सिर में खून का बहाव बढ़ना, तरोताजा महसूस करना और काम में ध्यान केंद्रित रहता है। इस योगासन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं फिर अपने दोनों हाथों को आगे बढ़ाते हुए जीमन पर रखें और फिर कुल्हों को ऊपर उठाएं। ऐसा करने के बाद आपका शरीर V के आकार जैसा दिखेगा। इसके बाद सिर को निचे करते हुए गहरी सांस लें, फिर आराम से सांस छोड़ें।
बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Realme का तगड़ा स्मार्टफोन, देखे कीमत
2. सर्वांगासन करने के फायदे (Shoulder Stand)
इस आसन को करने सिर में ब्लड फ्लो बढ़ता है। इसके आलावा मन को शांति और ब्रेन डिटॉक्स करने में सहायक है। इस योगासन को करने के दौरान शरीर का पूरा भार कंधों पर रहता है। इस योगासन को करनेक के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं फिर पैर को ऊपर उठाएं और हाथों से पीठ को सहारा दें। इस पोजीशन में 10-30 सेकंड तक रहें और फिर सामन्य हो जाएं। इसके बाद दोबारा इसे दोहराएं।
दिमाग की नसों को साफ करेगे ये योगासन आइए जाने
3. हलासन (Plow Pose)
यह आसन थकान और तनाव को कम करने के लिए फायदेमंद है। इस आसन को करने के लिए पहले पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को पीछे ले जाएं, जब पैर जमीन को छू लें तब उसी पोसीशन में रुके रहें। ध्यान रहे आसान करने के दौरान दोनों हाथ सीधे और जमीन पर रहे।
4. दिमाग की नसों में गंदगी जमा के लक्षण
दिमाग की नसों में प्लाक जमा होने पर कई तरह के संकेत दिख सकते हैं। इन संकेतों में अचानक कमजोरी, सुन्नता, बोलने में परेशानी, नजर कमजोर होना, बार-बार चक्कर आना जैसे लक्षण शामिल है।