katniमध्यप्रदेश

माधव नगर में होगा भव्य रामलीला एवं दशहरा चल समारोह

माधव नगर में होगा भव्य रामलीला एवं दशहरा चल समारो

कटनी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माधव नगर रामलीला दशहरा कमेटी द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष समाजसेवी सुनील तलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला का शुभारंभ पितृपक्ष समाप्ति की रात्रि से होकर दशहरा चल समारोह तक निरंतर चलेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से भव्य दशहरा चल समारोह जुलूस का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर, गुरुवार, रात्रि 8:00 बजे से होगा। यह जुलूस माधव नगर रामलीला पंडाल से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्गों से होते हुए पीडब्ल्यूडी कॉलोनी पानी टंकी के पास समापन होगा। चल समारोह में सर्वप्रथम माधव नगर के पूर्व सरपंच एवं रामलीला-दशहरा आयोजन की नींव रखने वाले स्व. परचाराम बजाज की तस्वीर आगे रहेगी। इसके पश्चात रावण महाराज का पुतला, रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण एवं बजरंगबली जी का भव्य स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहेगा। डिस्को लाइट, डीजे, बैंड-बाजों के साथ यह जुलूस माधव नगर की शोभा बढ़ाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत नवमी की रात रामलीला मैदान में सुंदर देवी गीतों की प्रस्तुति एवं रात्रि भर प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं दशहरे के दिन शाम 7 बजे, चल समारोह प्रारंभ होने से पूर्व, शहर की वरिष्ठ समाजसेविका मंजूषा गौतम अपनी मातृशक्ति टीम के साथ बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित करेंगी। चल समारोह मार्ग में हरि माधव चौक ऑटो स्टैंड पर विभिन्न दुर्गा प्रतिमा समितियों के अध्यक्षों को सम्मान स्वरूप उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। समिति अध्यक्ष सुनील तलूजा ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में शामिल होकर माधव नगर की शोभा बढ़ाएं।

Back to top button