जुहला बाईपास हाइवे मे गौवंश हो रहा दुर्घटना का शिकार, सड़को से हटाकर गौवंश कि उचित व्यवस्था कि मांग को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

जुहला बाईपास हाइवे मे गौवंश हो रहा दुर्घटना का शिकार, सड़को से हटाकर गौवंश कि उचित व्यवस्था कि मांग को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञाप
कटनी। जुहला बाईपास शहडोल मार्ग राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 मे शाम होते ही गौवंश सड़को मे एकत्रित हो जाता है। सड़को मे बैठे गौवंश से सड़क हादसों मे वृद्धि हो रही है । सड़क हादसों मे मानव क़े साथ- साथ गौवंश भी हर रोज दुर्घटनाओ का शिकार हो रहा है।रविवार कि दोपहर 12 बजे युवाओं ने हाइवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास क़े प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर हाइवे से गौवंश को हटाकर उनकी उचित व्यवस्था करने कि मांग कि है। युवाओं ने ज्ञापन मे कहा है कि हाइवे सुरक्षा चौकी नगर निगम व संबंधित ग्राम पंचायत कि टीम बनाकर जुहला बाई पास मे सड़को मे बैठा गौवंश को सड़को से हटाकर उनकी उचित व्यवस्था करे। युवाओं का कहना है कि सड़को मे बैठा अधिकांश गौवंश पशुपालको का है। जो दूध दोहन करने क़े बाद गौवंश को सड़को पर छोड़ देते है। युवाओं ने कहा है कि ऐसे पशुपालको क़े विरुद्ध हाइबे सुरक्षा चौकी कि पुलिस संबंधित थाने मे मामला पंजीबद्ध कराये।
सात दिवस क़े भीतर सड़को ने नहीं हटा गौवंश तो करेंगे उग्र आंदोलन
युवाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि सात दिबस क़े भीतर अगर सड़को से गौवंश नहीं हटाए गये तो। वह उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसाशन कि होंगी।