katniमध्यप्रदेश

चाकू की धौस दिखा लूट लिया युवक का मोबाइल,शहर के सबसे व्यस्ततम बरही रोड सिटी मॉल के पास वारदात

चाकू की धौस दिखा लूट लिया युवक का मोबाइल,शहर के सबसे व्यस्ततम बरही रोड सिटी मॉल के पास वारदा

कटनी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही रोड सिटी मॉल के पास बाइक सवार दो युवकों ने यहां अपने दोस्तों के साथ सिटी मॉल घूमने दौरान वीडियो बना रहे युवक इसी दौरान दो बाइक सवार अज्ञात युवक जिनकी बाइक पर कोई नंबर भी नहीं था पहुचे और माधव नगर निवासी कान्हा हेल्दकार को चाकू से डरा धमका उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इस वारदात की शिकायत एसपी और कोतवाली थाने में की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Back to top button