Latest

चेतनोदय तीर्थ मेंं बने नंदीश्वर जिनालय का कार्य पूर्णता की ओर, घर-घर में उत्सव जैसा माहौल

...

कटनी। आगामी माह में जैन समाज द्वारा निर्मित चेतनोदय तीर्थ की श्री 1008 श्रीमज्जिनेंद पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव में होने वाली 152 जिन प्रतिमाओं को समाजन बड़े उल्लास एवं श्रद्धा भक्ति के साथ प्रतिदिन गाजे-बाजे के साथ बग्गी में अपने घर ले जाकर उत्सव मना रहे है। इस अवसर पर स्नेहीजन उन्हें बधाई देकर प्रतिमा जी की आरती उतार रहें है। उक्त आशय की जानकारी पंचायत महासभा के उपाध्यक्ष शरद सरागवी, कोषाध्यक्ष मनीष बड्डे ने दी। इसी तारतम्य में पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री पीयूष विनी जैन, पीयूष ने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुजनों के रूकने हेतु आहार निलय में बने 17 ब्लाकों में बने 102 कमरे एवं 08 हाल के साथ 20 अस्थायी प्लाईवोर्ड के कमरे बनाये गये हैं। अनुराग जैन पप्पू मामा ने बताया कि सुगम यातायात रेल्वे लाईन की तरफ से 30 फुट चौड़े दो सड़क 2000 हजार फुट लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। प्रशासन के द्वारा भी तीव्र गति से सड़क पुलिया, ट्रान्सफार्मर आदि को दुरूस्त करने का कार्य भी तेज गति से हो रहा है।

 

 

Show More
Back to top button