कटनी में फिर गूंजेगी लोक संस्कृति की धुन, कटए घाट मेला आयोजन की मांग — निगम अध्यक्ष मनीष पाठक को जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद ने सौंपा पत्र

कटनी में फिर गूंजेगी लोक संस्कृति की धुन, कटए घाट मेला आयोजन की मांग — निगम अध्यक्ष मनीष पाठक को जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद ने सौंपा पत्र
कटनी-जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद शशिकांत तिवारी ने नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक को एक पत्र सौंपकर परंपरागत कटए घाट मेला के आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने की मांग की है।
श्री तिवारी ने पत्र में उल्लेख किया कि कटए घाट मेला नगर निगम कटनी द्वारा पूर्व वर्षों में सामाजिक सौहार्द्र के वातावरण में आयोजित किया जाता रहा है। इस मेले में नगर के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चित्रकला प्रदर्शनी, लोक नृत्य, लोक गीत तथा विद्यालयीन बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाती थीं, जो नगर की गौरवशाली सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मेला स्थल पर अतिक्रमण कर निम्न स्तरीय निर्माण कार्य किए जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की कि मेला स्थल से अतिक्रमण हटाया जाए तथा घाट क्षेत्र की सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही नदी किनारे की व्यवस्था और विकास कार्यों को भी नगर के नागरिकों के लिए आकर्षक रूप में तैयार किया जाए, जिससे नगर में स्वच्छता व विकास का संदेश पहुंचे।
श्री तिवारी ने यह भी कहा कि यह मेला नगर ही नहीं, पूरे जिले के नागरिकों की एकता, संस्कृति और विकास का प्रतीक है। अतः मेले की तैयारियां शीघ्र प्रारंभ की जानी चाहिए। उन्होंने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक से आग्रह किया कि मेले के सफल आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही और व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण की जाएं।
इस अवसर पर राजकुमार राजू शर्मा, अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, रोहित द्विवेदी तथा राजू जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







