Breaking
7 Nov 2024, Thu

सिस्टम की खुली पोल, बस कुछ घंटे की बारिश और जिला अस्पताल पानी पानी

IMG 20240711 WA0029
...

कटनी । शासकीय जिला अस्पताल की व्यवस्था पर कुछ ही घंटो की बारिश नें सारे सिस्टम की पोल खोल के रख दी, हर वर्ष बारिश के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था तो की जाती है ।

लेकिन व्यवस्था हवा हवाई रह जाती हैं और अस्पताल पानी पानी हों जाता है।कटनी के सबसे बड़े और प्रमुख शासकीय जिला अस्पताल में कुछ घंटे की बारिश ने जिला अस्पताल को पानी-पानी कर दिया।

दरअसल, कुछ घंटे की बारिश में अस्पताल के ओटी वार्ड, नर्स ड्यूटी रूम, लेबर वार्ड, मरीज भर्ती रूम, सभी पानी में डूब गया। इसके कारण मरीज के परिजन से लेकर अस्पताल कर्मी भी परेशान दिख रहे हैं। ओटी वार्ड से लेकर सभी वार्डों में पानी घुसने के बाद नर्स और डॉक्टर इस पानी में मरीज के इलाज करते हुए नजर आए।

हर साल प्रशासन की तरफ से व्यवस्था तो की जाती है लेकिन व्यवस्था हवा हवाई रह जाती हैं और अस्पताल पानी में डूबे रहते हैं। पानी में डूबने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा पानी कों बाहर निकालने के कोई इंतजाम नहीं किए गए जिससे काफ़ी समय तक सभी वार्डो में पानी भरा रहा।इस मामले पर डाक्टर यशवंत वर्मा से दूरभाष पर चर्चा करने की कोसिस की गई लेकिन उनके द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम