katniमध्यप्रदेश

बालिका छात्रावास की छत से गिरी छात्रा, इलाज में बरती गई लापरवाही, कलेक्टर के संज्ञान में आया मामला तब मिला छात्रा को इलाज

...

बालिका छात्रावास की छत से गिरी छात्रा, इलाज में बरती गई लापरवाही, कलेक्टर के संज्ञान में आया मामला तब मिला छात्रा को इला

कटनी। जिले के रीठी तहसील अंतर्गत बड़गाँव में संचालित बालिका छात्रावास की छत से बीते सोमवार को पैर फिसलने के कारण छात्रा विद्या पिता भजन लाल चौधरी 13 वर्ष जो कि आठवीं कक्षा की छात्रा है घायल हो गई थी।

हॉस्टल अधीक्षक अनिता श्रीवास द्वारा छात्रा के परिजनों को बिना जानकारी दिए पहले उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां से उसे अचानक ही प्रायवेट अस्पताल ले जाया गया। सोमवार शाम छात्रा के पिता भजन लाल को जानकारी दी गई जो कहि मजदूरी करने गए हुए थे। उन्होंने छात्रा के इलाज में लापरवाही देखते हुए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे जहा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से उन्होंने गुहार लगाई। तब कहि जा कर छात्रा को इलाज के लिए दोबारा जिला अस्पताल लाया गया। वही पूरा मामला जांच में लिया गया है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button