अजीबोगरीब मामला: लिंग परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
घोर कलयुग: लिंग परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया

अजीबोगरीब मामला: लिंग परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर उसके दोस्त पर शारिरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है. 27 वर्षीय एक युवक ने आरोप लगाएं हैं कि एक युवक ने उसके साथ पहले संबंध बनाए, फिर लिंग परिवर्तन करवाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता का कहना है कि शादी का वादा कर युवक मुकर गया है. इतना ही नहीं अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
रिलेशनशिप के दौरान दोनों के बीच तय हुआ कि भोपाल में रहने वाला युवक अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़की बनेगा, इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे. प्यार में किए वादे को निभाने के लिए युवक ने ट्रीटमेंट के तहत हार्मोंनल चेंज की दवाई लेना शुरू किया. इसके बाद इंदौर में अस्पताल में जेंडर चेंज करवाकर युवक लड़की बन गया.
घटना ओबेदुल्लागंज निवासी युवक के साथ हुई है. उसकी बहन की ससुराल नर्मदापुरम में है, जहां पड़ोस में रहने वाले शख्स से उसकी मुलाकात हुई और धीरे- धीरे नजदीकियां बढ़ने और प्रेम संबंध बन गया आरोप है कि आरोपी ने होटल में युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ फीमेल बनने के लिए राजी किया जिसके बाद इंदौर के एक अस्पताल में उसका लिंग परिवर्तन कराया.