katniमध्यप्रदेश

दिव्यांग बच्चों के हौसलों की उड़ान चौथे आसमान पर, सी.एम.राइज विद्यालय प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुईं,विभिन्न प्रतियोगितायें

...

दिव्यांग बच्चों के हौसलों की उड़ान चौथे आसमान पर, सी.एम.राइज विद्यालय प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुईं,विभिन्न प्रतियोगिताये

कटनी /विश्व दिव्यांग दिवस पर स्थानीय सी. एम.राइज विद्यालय झिँझरी में जिला स्तरीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ. जिसमें पूरे जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के करीब 300से भी अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लेकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी के समक्ष यह साबित करने का प्रयास किये कि, दिव्यांगों को सही मार्गदर्शन और कोच मिले तो हिमालय की चोटी में चढ़ना भी उनके लिये कोई कठिन काम नहीं है.

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ए. डी.एम. साधना परस्ते और मुख्य अतिथि की भूमिका में दिव्यांग कल्याण एसोसिएसन के प्रादेशिक संरक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत पूरे समय मंचसीन रहे. प्रतियोगिता स्थल पर दिव्यांग बच्चों के लिये आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में चित्र कला,निबंध,मेहंदी, भाषण,रंगोली,नाटक, नृत्य के अलावा खेलकूदों में विशेष रूप से तवा और गोला फेंक, कंचा दौड़,कुर्सी दौड़,100,200,500मीटर की लंबी दौड़,बौची बाल,चम्मच दौड़,बास्केट बाल प्रमुख्य प्रतियोगितायें रहीं.प्रतियोगिता का शुभारंभ ए.डी.एम. साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे , जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री धनश्री जैन,दिव्यांग कल्याण ऐसोसिऐशन के प्रांतीय संरक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण सहित दीप प्रज्जवलित कर रिविन काटकर किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागी बनकर अपने अंदर छुपी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गणमान्य जनों की वाह वाही लूटकर प्रमाण पत्र और पुरुस्कार प्राप्त कर यह साबित करने में सफल रहे कि दिव्यांगों के हुनर में अपार संभावनायें हैं. इन्हें दया की नहीं बल्कि इनको पर्याप्त मनोबल और हौसला बढ़ाने की जरूरत है. कार्यक्रम स्थल पर अपने उदबोधन में सभी वक्ताओं ने दिव्यांग जनों के कार्यों और उनके अंदर छिपी प्रतिभा का जमकर सराहे.अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिला प्रशासन से पुरुस्कार प्राप्त करने वाले दिव्यांगों में सर्वश्री पुष्पा काछी,नंदनी देवी, आस्था यादव, ऋतिका सिंह, कमल विश्वकर्मा, राजेश कुमार, राजकुमार, अंकित चौधरी, शिवा चौधरी, सतीश कोरी, पायल सिंह, आस्था यादव, शिवानी पटेल, शिवानी चौधरी, पूनम लोधी, आस्था गुप्ता, अनुज विश्वकर्मा, चांदनी कुशवाहा, पिंकी गोंड, ज्योति कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, शिवानी पटेल, पूनम लोधी, सतीश कोरी, सौरव यादव, सुमित पटेल, आकाश राय, विनय हल्दकार, पियूष यादव, पीयूष पटेल, राजेश कुमार, करण कोल, राजभान भूमिया,सहित अनेकों अनेक छात्र -छात्राएं
शामिल हैं. इस अवसर पर दिव्यांग जनों का उत्साह वर्धन करने के लिये उपस्थित जनों में ए.डी.एम. साधना परस्ते,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति लिल्हारे, जिला शिक्षा अधिकारी पी. पी.सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री धनश्री जैन, सहयक संचालक राजेश आग्रहरी, समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र दुबे, सहायक समन्वयक आई टी सेल के सचित श्रीवास्तव, दिव्यांग बल के प्रांतीय संरक्षक और अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता मार्तण्ड सिंह राजपूत, दिशा दिव्यांग के जिलध्यक्ष संदीप रजक,शुषमा मेश्राम, रानू गुप्ता, सूर्या वर्मा, प्रवीण खान, नीलम कौसले, राजकिशोर पटेल, शैलवाला मैथ्युज,सुधारानी राय, सलमान खान, दीपा चौधरी, शुभम द्विवेदी, आशीष चौरसिया, अनामिका सोनी, मदन सिंह, पंकज रजक,संतोष सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और अभिभावक गणों की उपस्थिति देखने को मिली .कार्यक्रम का संचालन निधि चतुर्वेदी ने और आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक समवेशी शिक्षा जितेंद्र दुबे द्वारा किया गया.

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button