Breaking
7 Nov 2024, Thu

शाहरुख खान के टीवी सीरियल फौजी 2 का दूसरा सीजन होगा और भी रोमांचक, जानें डिटेल्स

sahhrukh khan show fauji will have a second season
...

शाहरुख खान के टीवी सीरियल फौजी 2 का दूसरा सीजन होगा और भी रोमांचक, जानें डिटेल्स। शाहरुख खान के सीरियल ‘फौजी’ का दूसरा सीजन, ‘फौजी 2’ जल्द ही आ रहा है।

इस सीजन में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में होंगे । इसके अलावा, आशीष भारद्वाज, उत्कर्ण कोहली, रुद सोनी, हरुन मलिक, अयान मनचंदा, और नीत सतपुड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे ।

‘फौजी 2’ का निर्देशन अभिनव पारीक करेंगे, और शो का टाइटल ट्रैक सोनू निगम ने गाया है । इस शो में करीबन 11 गाने होंगे, और यह दूरदर्शन पर आएगा, साथ ही हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, गुजराती, पंजाबी, और बंगाली भाषाओं में भी टेलीकास्ट होगा ।

‘फौजी’ का पहला सीजन 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, जिसमें शाहरुख खान ने ‘अभिमन्यु राय’ का किरदार निभाया था ²। यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था, और अब इसके सीक्वल की घोषणा से फैंस को बहुत उत्साह है।

 
इसे भी पढ़ें-  28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, राम की पैड़ी पर बना एक और गिनी वर्ल्ड रिकार्ड

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

One thought on “शाहरुख खान के टीवी सीरियल फौजी 2 का दूसरा सीजन होगा और भी रोमांचक, जानें डिटेल्स”

Comments are closed.