शाहरुख खान के टीवी सीरियल फौजी 2 का दूसरा सीजन होगा और भी रोमांचक, जानें डिटेल्स। शाहरुख खान के सीरियल ‘फौजी’ का दूसरा सीजन, ‘फौजी 2’ जल्द ही आ रहा है।
इस सीजन में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में होंगे । इसके अलावा, आशीष भारद्वाज, उत्कर्ण कोहली, रुद सोनी, हरुन मलिक, अयान मनचंदा, और नीत सतपुड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे ।
‘फौजी 2’ का निर्देशन अभिनव पारीक करेंगे, और शो का टाइटल ट्रैक सोनू निगम ने गाया है । इस शो में करीबन 11 गाने होंगे, और यह दूरदर्शन पर आएगा, साथ ही हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, गुजराती, पंजाबी, और बंगाली भाषाओं में भी टेलीकास्ट होगा ।
‘फौजी’ का पहला सीजन 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, जिसमें शाहरुख खान ने ‘अभिमन्यु राय’ का किरदार निभाया था ²। यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था, और अब इसके सीक्वल की घोषणा से फैंस को बहुत उत्साह है।
[…] ने किया विष्णु लक्ष्मी का पूजन शाहरुख खान के टीवी सीरियल फौजी 2 का दूस… Lokayukta Raid In Bhind: स्कूटी से रिश्वत लेने […]