प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से प्रस्फुटन समितियों की सक्रियता हेतु उनके कार्यों एवं दायित्वों का कराया गया बोध माटी गणेश, सिद्ध गणेश , गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से गूजा रीठी बाजार

प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से प्रस्फुटन समितियों की सक्रियता हेतु उनके कार्यों एवं दायित्वों का कराया गया बोध माटी गणेश, सिद्ध गणेश , गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से गूजा रीठी बाजा
कटनी-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड रीठी द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों नवांकुर सखी सहायक एवम् सहायिका की सक्रियता हेतु एकदिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत सभागार रीठी में किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय प्रस्तुत किया गया। विकासखंड समन्वयक श्री जगन सिंह मसराम जी द्वारा आयोजित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए उपस्थित प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई की प्रस्फुटन ग्रामों में समितियों के द्वारा समन्वय से सक्रियता पूर्वक कार्य करना है। जिसमें परिषद के निर्देशानुसार दिए गए विषयों के अनुसार जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करना है । कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित श्री बालमुकुंद मिश्रा जी प्रेरणा गीत के माध्यम से अपने उद्बोधन में बताया की प्रस्फुटन समितियों को रचनात्मक सोच के साथ हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए सक्रियता पूर्वक प्रयास करना है, हम जैसे जागरुक लोगों को आम जन मानस में विकास के मूलभूत विषयों को लेकर जन जागरण हेतु अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, जिससे ग्राम विकास के लिए सभी लोग अपने अधिकारों की तरह अपने कर्तव्यों को भी महत्व दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रतिनिधि के रूप मे बालमुकुंद मिश्रा ने प्रशिक्षण हेतु निर्धारित विषयों पर चर्चा करते हुए उनके कार्य दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, ग्राम में संस्कार केंद्र संचालन के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आवश्यक संस्कारों का निर्माण करना है, बड़ों के प्रति सम्मान का भाव, अच्छे बुरे का ज्ञान, योग आसन की जानकारी सहित बचपन से ही बड़े लोगों के प्रति आदर,सम्मान,शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति उनकी जवाबदारी का ज्ञान कराना है। प्रस्फुटन समितियों द्वारा ग्राम विकास के मूलभूत विषयों सबके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, नशा मुक्ति, स्वच्छता, जैविक एवं उन्नत कृषि पर स्वयं अपना कौशल बढ़ाते हुए ग्राम में भी एक सकारात्मक वातावरण तैयार करना है। सदैव जिज्ञासु रहते हुए स्वयं सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाना है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से परिषद द्वारा प्रारंभ किए गए महत्वपूर्ण कार्यक्रम माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा स्वयं बनाकर उनकी स्थापना एवं पूजन करने के साथ-साथ आमजन को भी इस हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। जिससे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हमारे जल स्रोत साफ स्वच्छ और सुरक्षित रहें। मिट्टी कलाकार मैकू लाल चक्रवर्ती जी के द्वारा माटी गणेश ,सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत मिट्टी के गणेश जी बनाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं कार्यशाला स्थल पर मिट्टी जी के गणेश जी अपने हाथों से बनाए और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने योगदान हेतु संकल्प यात्रा निकाल कर जय गणेश सिद्ध गणेश का जय घोष किया। कार्यशाला का संचालन शरद यादव (मेंटर) के द्वारा किया गया, अंत में समस्त उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के प्रति आभार कौशल किशोर (नवांकुर संस्था प्रभारी सेक्टर पिपरिया परोहा) ने व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला में श्री रतिलाल चौधरी जी (सभापति जनपद पंचायत रीठी), के द्वारा ईको मित्र ऐप डाउनलोड कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने नवांकुर संस्था से उमेश त्रिपाठी, सुरेन्द्र पाठक, मु मुस्तकीम, कौशल किशोर बर्मन, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव, निलेश पटैल, पूजा पटेल, लक्षण, अनीत सेन,लोधी, गणपत कोल, राजकुमार लोधी, लल्लू लाल, मोहन जी (ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि)लक्ष्मी बर्मन, सावित्री लोधी, दीपा लोधी, रोशनी यादव, साक्षी नामदेव, रजनी ठाकुर, शीला, मनोरमा पाठक,(नवांकुर सखी प्रेरक सहायक एवं सहायिका), नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि गण, शरद यादव, मति रूपा बर्मन, गोवर्धन रजक (मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता गण) एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।