katniमध्यप्रदेश

विधायक दरबार में शहर मे हो रहे अपराधों के घटनाक्रमों को लेकर शहर की जनता में फूटा आक्रोश

...

विधायक दरबार में शहर मे हो रहे अपराधों के घटनाक्रमों को लेकर शहर की जनता में फूटा आक्रोश

कटनी-माधव नगर के व्यापारी के साथ हुई घटना और शहर की छीनी हुई अमन शांति को लेकर विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल के निवास के सामने कटनी के समस्त व्यापारियों मंडलो ने एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।सभी ने अपनी अपनी पीड़ा को प्रकट किया।
जिसमे पुलिस पर तीखे सवालों का प्रहार किया गया।
जिला अधिवक्ता संघ से मीत धवन ने जानकारी दी की बिना लिए दिए कोई काम नहीं हों रहा, पुरे जिले मे करप्शन भारी पड़ा हुआ हैं, जिले के हर छेत्र मे अपराध हों रहा हैं,
पत्रकार विवेक शुक्ला ने कहा की शराब दुकानों के आहतो को चालू किया जाए,जिससे सार्वजानिक जगहों पर लोंग शराब ना पिएl
बैठक मे माधव नगर एन के जे स्टेशन रोड नयी बस्ती पुरानी बस्ती दुर्गा चौक खीरहनि फाटक घंटाघर कृषि उपज मंडी सराफा व्यापारी सहित शहर के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए जिन्होंने जिले भर मे हो रहे अपराधों के घटना के बारे मे जानकारी दी

 

Show More
Back to top button