अज्ञात समझ वृद्ध का कर दिया कफ़न दफ़न परिजन पहुंचे तो हुआ खुलासा, फिर हुआ यह
अज्ञात समझ वृद्ध का कर दिया कफ़न दफ़न परिजन पहुंचे तो हुआ खुलासा, फिर हुआ यह
कटनी जिला अस्पताल से लापता होकर मृत्यु होने वाले वृद्ध के शव की मांग को लेकर परिजन शनिवार को कोतवाली थाना पहुंचे पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर दिया था वही शव ओ शव की शिनाख्त न होने के चलते शव को दफना दिया था लेकिन अचानक आज मृतक के परिजनों के आने पर शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता रघुवीर आदिवासी 23 जुलाई को जिला अस्पताल में अपनी बेटी का उपचार करने आए थे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 27 जुलाई को छुट्टी हुई तो अस्पताल के गेट पर पिता को बैठक उनकी मां और बहन अंदर दवाई लेने चले गए थे लौट कर आए तो देखा वही गेट पर नहीं थे उन्हें लगा की कही चले गए या हो सकता है घर चले गए हैं ।
जब पूरा परिवार घर पहुंचा तो वे उनकी तलाश की और रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की लेकिन मृतक नही मिले वही जब तीन दिन बाद परिजन कोतवाली थाना पहुंचे तो पुलिस ने मृतक की फोटो दिखाई तो पुलिस ने बताया कि इनका कफन दफन कर दिया गया है।