FEATUREDLatest

सुबह सुबह कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, अब गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को टाटा बाय बाय कहा

सुबह सुबह कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, अब गौरववल्लभ ने कांग्रेस को बाय बाय कहा

Lok Sabha Chunav 2024 Live)। सुबह सुबह कांग्रेस को झटका देने वाली खबर आई गौरववल्लभ ने कांग्रेस को बाय बाय टाटा कह दिया। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, देश में सियासी माहौल भी गर्माता जा रहा है। इस बीच, गुरुवार का दिन अहम होने जा रही है।

कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा है कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं. इसलिए वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.

बता दें कि गौरव वल्लभ राजस्थान के उदयपुर और झारखंड के जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, दोनों ही जगहों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वे चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ उनका एक डिबेट काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पात्रा से पूछा था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं.

सभी प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। एक-दूसरे के दलों के प्रमुख नेताओं को अपने में शामिल करने की होड़ मची है। दावे और वादे किए जा रहे हैं। बता दें, इस बार पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, वहीं 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।

Back to top button